बीडी शर्मा, दमोह। शहर के कोतवाली चौराहा पर आज हिन्दू संगठनों ने तहसीलदार का पुतला जलाया और नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष कारवाई की मांग की है।
शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जिसका लोग समर्थन कर रहे है, लेकिन यह भी देखने में आ रहा है कि कार्रवाई में भू-माफिया, दबंगों और असामाजिक तत्वों के अतिक्रमण को छोड़ा जा रहा है। प्रशासन से यह अपेक्षा है कि वह बगैर पक्षपात के सभी अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाए। नगर के पुरैना तालाब के समीप पालिका क्षेत्र में शिक्षा विभाग की जमीन सिविल स्टेशन शीट 43-48 भूखंड क्रमांक 291/6 सहित आसपास की जमीन पर पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा है। इसे खाली नहीं कराया गया। ग्राम ग्वारी में विवर्त लाल पिता एसएल लाल द्वारा किए गए अतिक्रमण पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का कुछ हिस्सा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में होने का मामला प्रशासन के संज्ञान में है। कार्रवाई के लिए प्रशासन को पूर्व में कई आवेदन दिए जा चुके है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक