मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के कांग्रेस विधायक के परिजनों और बीजेपी के पूर्व विधायक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट की बात सामने आई है। दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

दरअसल मामला रात 10 बजे का है, जहां बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पपौरा पर अपने परिचित के यहां बैठने गए थे। सड़क किनारे गाड़ी के पास ड्राइवर भी मौजूद था। इसी दौरान वहां कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे और उनके समर्थक पहुंचे और गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगे। पूर्व विधायक गिरी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विधायक यादवेंद्र की ओर से कोतवाली पहुंचे कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा और उनके समर्थकों ने भी शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा है। पत्र में बताया है कि जो आरोप यादवेंद्र के परिजनों पर लगाये गए है वह निराधार है। गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों वाहनों के ड्राइवरों के बीच कहासुनी जरूर हुई है, मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है। एसडीओपी ने दोनों पक्षों के शिकायत पत्र लेकर मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कार्रवाई की बात कही है।

गौरव शर्मा- कांग्रेस नेता
राकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक भाजपा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m