कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रशांत शर्मा और होटल “द ब्लीव” के कर्मचारियों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। यह घटना गुरुवार को पटेल नगर स्थित होटल “द ब्लीव” के बाहर हुई। जहां SI प्रशांत शर्मा और उनके दोस्त के बीच होटल कर्मियों से तीखी झड़प हुई। होटल संचालक शुभम भदौरिया ने SI प्रशांत शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, SI ने शराब के नशे में गाली-गलौज की और होटल की कार तोड़ने की धमकी दी।
सीसीटीवी में कार की बोनट पर दिखा होटल कर्मचारी
यह विवाद तब और गंभीर हो गया, जब CCTV फुटेज में यह देखा गया कि SI प्रशांत शर्मा ने अपनी मर्सिडीज कार की बोनट पर एक होटल कर्मचारी को करीब 200 मीटर तक लटकाए रखा। होटल कर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो SI अपनी कार लेकर भाग गए। बोनट पर लटके कर्मचारी ने किसी तरह 200 मीटर बाद उतरकर अपनी जान बचाई।
READ MORE: ग्वालियर में होटल कर्मियों और पुलिस के बीच विवाद: SI ने शराब के नशे में फोड़ी कार, गाली गलौच भी की, कहा- ‘प्रदेश अध्यक्ष जी आए है, तुम ट्रैफिक जाम कर रहे हो’
इधर एसआई ने वीडियो जारी कर दी सफाई
वहीं इस घटना के बाद SI प्रशांत शर्मा ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मर्सिडीज कार मेरे पिता की है, और मैं उस समय ड्यूटी पर था। VIP मूवमेंट के दौरान काम का दबाव रहता है, और लोग ट्रैफिक या अन्य कारणों से परेशान होकर गलत आरोप लगा देते हैं। “हालांकि, होटल “द ब्लीव” के CCTV फुटेज ने SI के दावों की पोल खोल दी है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि SI की कार पर एक युवक बोनट पर लटका हुआ था, जिसे वह तेजी से लेकर भागे। इस वीडियो ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
होटल कर्मियों ने SI पर कार तोड़ने और धमकाने के लगाए गंभीर आरोप
होटल कर्मियों ने SI पर कार तोड़ने और धमकाने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर पुलिस इस मामले में CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें