मुकेश सेन, टीकमगढ़। नगर परिषद बड़ागांव धसान में अध्यक्ष और पार्षदों द्वारा सीएमओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आज परिषद अध्यक्ष, पार्षदों द्वारा नगर परिषद के स्टॉक रुम में ताला जड़ दिया है।

कमरों में ताला लगाकर सील कर दिया

दरअसल नगर परिषद की सीएमओ ज्योति सुनहरे द्वारा जो सामग्री खरीदी गई है वह परिषद में मौजूद नहीं है। जिस सामग्री की खरीदी नहीं हुई उसका भुगतान कर लाखों रुपए की फर्जी बिल लगाया गया है। इसी को लेकर परिषद एवं अध्यक्ष द्वारा सीएमओ का विरोध किया जा रहा है। सभी पार्षद और अध्यक्ष स्टॉक रूम को चेक करने गए थे मगर कर्मचारियों द्वारा चेक नहीं करने दिया गया। सीएमओ उस वक्त मौजूद नहीं थी। इससे गुस्से में आए पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा स्टॉक रूम के सभी कमरों को बाहर से ताला लगाकर सील कर दिया।

सीएमओ ज्योति सुनहरे को हटाए जाने की मांग

पार्षद अजीज खान, बृजेश कुशवाहा का कहना है कि सीएमओ परिषद कार्यालय में आती नहीं है। सभी पार्षदों, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सीएमओ ज्योति सुनहरे को हटाए जाने की मांग की है। स्वच्छता सामग्री, हैडपंप सामग्री, कीटनाशक दवा आदि खरीदी का सत्यापन नहीं कराया और अगस्त 2024 में लाखों का भुगतान कर दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष भारतीय प्रजापति, उपाध्यक्ष फूलवती असाटी और पार्षदों ने कहा है कि सीएमओ की मनमानी को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीएमओ ज्योति सुनहरी का कहना है कि जो भुगतान हुआ है उसकी सामग्री खरीदी गई है। पार्षदों अध्यक्ष के द्वारा कमरे में ताला लगाना नियम के खिलाफ है। मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

दिवाली पर हिंदू संगठन दे रहा वोकल फॉर लोकल का संदेशः प्रियंका वाड्रा के चुनाव को लेकर भी किया कटाक्ष

बेखौफ बदमाशों ने युवक पर कटर से किया हमलाः लहूलुहान छोड़कर भाग खड़े हुए, 3 आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m