कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार जिला अस्पताल में SI और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो इलाज के लिए पहुंचे सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह का है. विवाद के बाद ड्यूटी डॉक्टर्स के सपोर्ट में IMA (Indian Medical Associatio) ने पुलिसकर्मी की शिकायत SP से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, जिला अस्पताल मुरार में सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह इलाज के लिए बीती रात पहुंचा था. इस दौरान उसका विवाद मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ. रवि गुप्ता के साथ हो गया. SI पर आरोप है कि उसने स्टाफ के साथ अभद्रता की है. जिसकी शिकायत IMA के जरिए SP डॉ धर्मवीर सिंह से की गई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह विवाद डॉक्टर चेंबर में स्टॉफ की सीट पर बैठने को लेकर शुरू हुआ था.
इसे भी पढ़ें- चल समारोह से पहले बड़ा हादसा: मूर्ति रखने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्राला, 3 की मौत, सात लोग घायल
स्टॉफ ने जब सीट से हटने के लिए सब इंस्पेक्टर से कहा गया तो वह भड़क गया. जिसके बाद मुंहवाद विवाद में बदल गया. इस मामले में ASP निरंजन शर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कमेटी बनाई गई है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अब नहीं करना पड़ेगा महानगरों का रुख: पन्ना में खुला पायलट ट्रेनिंग सेंटर, जिले में ही सीख सकेंगे हवाई जहाज उड़ाने का गुर
गौरतलब है कि एक महीने पहले ही SI अतर सिंह कुशवाह का विवाद इंदरगंज थाने के सिपाही के साथ हुआ था. उस वक्त अतर सिंह कुशवाह इंदरगंज थाने में ही पदस्थ था. दोनों के बीच सट्टे के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हुआ था. एसपी ने अनुशासनहीनता के तहत SI और सिपाही के ट्रांसफर की अनुशंसा PHQ में की थी. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से दोनों को अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर हुआ था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक