धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर के टुकराना जोड़ अली नगर में मकान को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। रविवार शाम को दोनों पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला के अनुसार, टुकराना बल्ड़ी में सादिक खान और अब्दुल हफीज के बीच मकान का विवाद चल रहा है। एक पक्ष मकान पर अपना अधिकार बता रहा है। दूसरा पक्ष आरोप लगा रहा है कि रुपए लेने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं की गई। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पुलिस ने सादिक खान की शिकायत पर हफीज मिर्ची, गब्बर खां, साथा खां और शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर मकान खाली करने को लेकर मारपीट और घर के सामान की तोड़फोड़ का आरोप है। वहीं दूसरी तरफ, अब्दुल हफीज की शिकायत पर सादिक खान, फिरोज खान और राजा खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

मारपीट का वीडियो आया सामने 

अब्दुल का आरोप है कि इन लोगों ने उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी को गालियां देकर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लड़ाई में फिरोज खान घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लाया गया है। जिनके सर और पैर में और हाथ में चोट आई है। फिरोज का कहना है कि उनकी पत्नी और बेटा बेटी के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की है।  मामले में विवाद का वीडियो भी समाने आया है, जिसमें पुलिस ने कहा आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H