
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। इन दिनों मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जिसके आए दिन उदाहरण सामने आते हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला भिंड से सामने आया है। जहां आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने जमकर फायरिंग की। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की गाड़ी से पुलिस ने कारतूस के चले हुए खोखे और बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गोहद चौराहा थाना इलाके के डांग गांव का रहने वाला और आजाद समाज पार्टी का पूर्व जिला अध्यक्ष कमल नागर और नगद नामक युवक विरखडी गांव के पास सड़क किनारे खड़े होकर बर्थडे की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने-अपने अवैध हथियार निकालकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दोनों ओर से लगभग तीन दर्जन फायर होने के बाद, नगद जाटव नामक युवक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा। इस दौरान कमल नागर भी उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए विरखडी गांव तक पहुंचा।
विरखडी गांव में पहुंचते ही नगद अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया, लेकिन कमल नागर की गाड़ी एक नाली में फंसकर बंद हो गई। तभी पास ही स्थित मंदिर पर बैठे ग्रामीणों ने कमल नागर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमल नागर को हिरासत में लिया और उसकी गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें कारतूस के खाली खोखे और जिंदा कारतूस बड़ी संख्या में बरामद हुए। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने ग्रामीण की शिकायत पर कमल नागर के खिलाफ फायरिंग और दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया है।
बता दें कि, पकड़ा गया युवक कमल नागर पर पहले भी रेप का मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था और उसकी गाड़ी से चले हुए कारतूसों के खोखे और जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद भी आरोपी को थाने से छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने इस पर सवाल उठाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें