हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुलपति और कर्मचारियों के बीच बढ़ते विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। कुलपति डॉ. राकेश सिंघाई की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया, कर्मचारी दीपक सोलंकी और सोहेल परवेज के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

कुलपति जब गाड़ी से नहीं उतरे

कुलपति का आरोप है कि इन लोगों ने उनकी कार को विश्वविद्यालय परिसर में जबरन रोका और उन्हें पैदल चलने को मजबूर किया। यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर बैठे कर्मचारी अपनी बात करने के लिए कुलपति के पास पहुंचे थे लेकिन कुलपति जब गाड़ी से नहीं उतरे तो उनकी गाड़ी को जबरदस्ती रोककर उसे बात करने का प्रयास किया।

MP Corona Update: तीन दिन में चार नए मरीज आये सामने, चारों की निकली ट्रैवल हिस्ट्री, दो मरीज होम

पैदल जाने का वीडियो वायरल

इस दौरान कुलपति के पैदल जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, घटना के चार दिन बाद कुलपति ने भंवरकुआं थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो राशन दुकान संचालक के खिलाफ FIR: 23 लाख के राशन की कालाबाजारी, हितग्राहियों से पर्ची लेकर नहीं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H