संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा का प्राचीन और प्रसिद्ध वीजा मंडल, जिसे मुख्य रूप से विजय मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। जिसका इतिहास काफी पुराना है। प्रतिवर्ष नाग पंचमी के अवसर पर इस प्राचीन विजय मंदिर में मेला लगता है और लाखों की संख्या में विदिशा की श्रद्धालु इस मेले में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए यहां पर आते हैं। परंतु लंबे समय से हिंदू मुस्लिम विवाद के चलते मंदिर पर ताला लगा हुआ है। नाग पंचमी के दिन भी यह ताला नहीं खोला जाता, लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु केवल मंदिर के बाहर लगे हुए ताले में ऐसे ही भोलेनाथ की पूजन करके वापस चले जाते हैं।
READ MORE: ओमपुरी-श्रीदेवी से की सड़कों की तुलना: BJP विधायक का अजीबोगरीब बयान, कहा- सभी सड़कें वाटर पार्क बन गई इसलिए टैक्सी से विधानसभा पहुंचा
इस वर्ष भी विदिशा में हिंदू समिति के तत्वाधान में हिंदू सब समिति के कई कार्यकर्ता विदिशा कलेक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां पर उन्होंने वीजा मंडल के विजय मंदिर को ताला खोलने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे का कहना है कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी विजय मंदिर पर मेला लगाया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। विशेष तौर पर इंतजाम किए जाएंगे, ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें