मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में छोटी सी बात पर खूनी संघर्ष देखने को मिला। दो पक्षों के बीच बातचीत से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। मारपीट की घटना में 17 लोग घायल हो गए। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पड़ गई न लापरवाही महंगी… बिना परमिशन वृक्षारोपण कराने पर जनपद CEO सस्पेंड, मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताई थी नाराजगी

बताया जा रहा है कि, घटना बुंढेरा थाना क्षेत्र के ऐरोरा गांव की है। जहां बिजली को लेकर विवाद हो गया। देर रात अचानक लाइट चली जाने से परिवार के ही दो पक्षों में लड़ाई हो गई। इसके बाद शराब में नशे में चूर दोनों पक्षों ने मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही मिनट में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए। बताया जा रहा है कि, घटना में 17 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

पड़ गई न लापरवाही महंगी… बिना परमिशन वृक्षारोपण कराने पर जनपद CEO सस्पेंड, मंत्री प्रहलाद पटेल ने जताई थी नाराजगी

इन सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों पर खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H