कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र में घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। उधार के रुपए न देने पर यह फायरिंग की गई। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित पक्ष ने बदमाशों की शिकायत पुलिस से की है। सिरोल थाना क्षेत्र में रहने वाले उदयभान सिंह गुर्जर पेशे से किसान है। उनके घर पर शुक्रवार रात रामविलास और लल्ला गुर्जर पहुंचे, उन्होंने 50 हजार रुपये उधारी की मांग की। दोनों शराब के नशे में थे। ऐसी स्थिति में उदय भान सिंह ने रुपए देने से इनकार कर दिया। 

READ MORE: जमीनी विवाद में अंधाधुंध फायरिंग: एक ही परिवार के दो पक्षों में चली गोलियां, 2 घायल, पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप

आठ से अधिक बदमाशों ने की फायरिंग  

फिर क्या था इसके बाद दोनों के बीच पहले धक्का मुक्की हुई, जिसकी घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई। रामविलास और लल्ला घर से धमकी देते हुए निकले और कहा की 1 घंटे बाद बड़ा बवाल होगा। ऐसे में कुछ देर बाद 8 से अधिक बंदूकधारी बदमाश उदयभान सिंह के घर के बाहर पहुंचे और ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस 

जान बचाने के लिए घर के सभी लोग अंदर कैद हो गए। आधा घंटे तक बवाल काटने के बाद बदमाश वहां से चले गए। गोलीबारी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसकी शिकायत उदयभान सिंह के द्वारा पुलिस से की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H