शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही नहीं बल्कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक भी नाराज है। बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार पर सवाल लगातार उठा रहे हैं। इसी कड़ी में पहले गोपाल भार्गव, प्रदीप पटेल, अजय बिश्नोई के बाद अब बृजबिहारी पटेरिया ने सरकार पर सवाल उठाए है। हालांकि सभी मामलों में बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल किया है।
मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा भाजपा सरकार में विधायकों की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें माफिया और कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए इस्तीफे तक की पेशकश करनी पड़ रही है। कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा नेताओं की क्षणभर की नाराजगी थी। बृजबिहारी पटेरिया भी साफ कह चुके है कि वह पार्टी के साथ खड़े हैं। बीजेपी के विधायक कार्यकर्ता को न्याय दिलाने में विश्वास रखते हैं। पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता को तवज्जों देती है। बीजेपी विधायकों में नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है। गोपाल भार्गव ने महिला सुरक्षा, प्रदीप पटेल ने प्रदेश में बढ़ते माफिया राज को लेकर सवाल उठाया था। अजय बिश्नोई ने भी प्रदीप पटेल का समर्थन किया था। अब बृज बिहारी पटेरिया ने fir नहीं लिखे जाने पर इस्तीफे की पेशकश की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक