तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। विकास कामों को लेकर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों में तकरार की खबरें आती रहती है। कहीं कहीं तो मामला शिकवा-शिकायत से आगे गाली गलौज और मारपीट तक आ जाती है। इसी कड़ी में प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) द्वारा महिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले का एक ऑडियो (दोनों के बीच बातचीत) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंच गया है। मामला शांत होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है।
दरअसल वायरल ऑडियो में अमरपाटन जनपद पंचायत के सीईओ ओपी अस्थाना ने अध्यक्ष को फोन कर धमकी भरे अंदाज में गोली मारने की धमकी दी है। मामले में जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडे ने सीईओ के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीति गलियारों में सीईओ के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। जनपद अध्यक्ष माया पांडे ने सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर सीईओ की शिकायत की है।
प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार: छत्तीसगढ़ के बाद MP में सुगबुगाहट शुरू,
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें