कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में भिंड जिला पंचायत सदस्य और पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति को चार बदमाशों ने गोली मार दी और उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल गजराज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई के पास की है। घायल का आरोप है कि राजनीतिक रंजिश के चलते गोली मारी है।
सड़क हादसे में बाघिन की मौतः नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने एक साल के Tigress को मारी टक्कर
महाराजपुरा आदित्यपुरम के गजराज जाटव ने बताया कि शुक्रवार की रात मुरार क्षेत्र के सुपावली जा रहे थे। तभी बंशराज धनोलिया अपने तीन साथियों के साथ मिला और ग्राम रतवाई तक छोड़ने कहा। गजराज उनको छोड़ने गाड़ी में बिठा लिए। जब वह बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम रतवाई रोड पर पहुंचे, तभी गाड़ी में बैठे साथियों ने बंदूक को कॉक किया तो आवाज आ गई और गाड़ी में ब्रेक लगाकर गेट से कूद गया। गाड़ी में बैठे बदमाशों ने उस पर तीन गोलियां चला दी। दो गोली उनकी पीठ पर लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसे घायल देख बदमाश उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही परिजन घायल गजराज को निजी अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर लिया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक