अजय नीमा, उज्जैन। गुरुवार सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाएं रूप चतुर्दशी पर्व के चलते उबटन लगाएंगी. वहीं, बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा. साथ ही उन्हें नए वस्त्र-आभूषण धारण करवाए जाएंगे.

देश में सबसे पहले दिवाली महाकाल के आंगन में मनेगी. गुरुवार को रूप चतुर्दशी और दीपावली महाकाल मंदिर में एक साथ मनाया जाएगा. गुरुवार सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाएं रूप चतुर्दशी पर्व के चलते उबटन लगाएंगी. वहीं बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा. नए वस्त्र-आभूषण धारण करवाए जाएंगे. इसके बाद कपूर आरती होगी और बाबा को दीपावली पर्व का अन्नकूट भोग लगाया जाएगा.

बता दें कि रूप चतुर्दशी से भगवान को गर्म जल से स्नान करवाना प्रारंभ कर दिया जाता है. यह क्रम आगामी ग्रीष्म ऋतु से पहले तक चलेगा. गुरुवार शाम को दीप पर्व मनाते हुए कोटितीर्थ परिसर में दीप जलाए जाऐंगे. महाकाल के आंगन में दीपावली पर्व को देखते हुए भव्य विद्युत सज्जा की गई है.

दीपोत्सव के अवसर पर महाकाल का आंगन जगमग है तो वहीं दूसरी ओर दीपावली का उत्साह भी शहर के नागरिकों में दिखाई दे रहा है. महाकाल मंदिर में रंग बिरंगी लाइट रोशनी को आच्छादित कर रही है तो वहीं घरों पर भी लोगों ने रोशनी की है. शाम होते ही घरों के आंगन रोशनी से दमक उठते है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m