शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रमजान के पवित्र माह में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में रमजान में अपनों से खरीदी की अपील की गई है। हिंदी और उर्द भाषा में अपील (मैसेज) में लिखा है- रमजान महीने में सिर्फ और सिर्फ ईमान वालों से ही सामान खरीदे। किसी भी हाल में काफिरों से कोई लेनदेन ना करें। मुस्लिम भाइयों की तिजारत को मजबूत करें और इस्लाम भाईचारा को बढ़ावा दें। हिन्दू संगठनों ने दावा किया है कि मुस्लिम समाज में ये पोस्ट वायरल किया गया है।

पूर्व विधायक के बेटे ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास: चार पेज के सुसाइड नोट में पत्नी की प्रताड़ना

वायरल रमजान पोस्ट मामले में मुस्लिम धर्मगुरु काजी सैयद अनस अली का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि- ऐसा कुछ है ही नहीं, न ऐसा किसी से कहा गया है। व्यापार का सिद्धांत है जहां से सस्ता और अच्छा मिले वहां से लो। जहां से मिल जाए वहां से खरीद लो। मुस्लिम भाई हिंदू भाइयों की दुकान से भी खरीदने हैं।

मंत्री की ‘भीख’ वाले बयान पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, कहा- BJP नेता खा-खा कर मोटे हो गए,

‘अंगूरी पानी यह दारू, मस्ती की रवानी यह दारू’…: अस्पताल में जाम छलकाते वार्ड बॉय का वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H