पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगौरली जिले में पिकनिक मनाने गए एनसीएल कंपनी के रिटायर्ड डॉक्टर की गोपद नदी के गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 13 साल की बच्ची लापता है जिसे ढूंढने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया किंतु सफलता नहीं मिली। नदी में डूब रही बच्ची को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल दो डॉक्टरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलटी, हादसे में MP बैतूल की जायरीन महिला की मौत
दरअसल गोपद नदी में नहाने के दौरान 13 वर्षीय बच्ची के गहरे पानी में जाने से उसे बचाने के दौरान हादसा हुआ है। घटना सिंगरौली जिले के लघाडोल थाना क्षेत्र के देउरदह की है। नदी में डूबे तीन व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, एक डॉक्टर डेंटल एचओडी हरीश सिंह व मासूम प्रेरणा 13 वर्षीय की नदी में डूबने से मौत हुई है। घटना रविवार दोपहर के बाद की बताई जा रही है। हल्ला सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे। घटना की जानकारी पुलिस को दी। देर रात सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला व एएसपी शिव कुमार मौके पर पहुंचे। रातभर एसडीआरएएफ ग्रामीण व पुलिस की टीम लापता 13 वर्षीय बच्ची की नदी के पानी में तलाश करती रही। देर रात तक बच्ची का शव बरामद हो गया है। दो अन्य डॉक्टरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक