इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। जिले के बनखेड़ी अस्पताल में शनिवार रात एक हादसे के बाद घायलों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने बीएमओ डॉ. जेएस परिहार और अन्य स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इतना ही नहीं, उन्होंने महिला स्टाफ को जान से मारने की धमकी भी दी।

दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामलाः डॉ जॉन कैम का हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट, रिमांड का आज

दरअसल हंगामे का कारण अस्पताल की ओर से घायलों को जिला अस्पताल रेफर करने की अनुमति लेना, जिसके लिए 108 एंबुलेंस नहीं थी और जननी एक्सप्रेस का उपयोग किया जा रहा था। परिजनों ने सांसद का जिक्र करते हुए डॉक्टर को धमकाया और जबरदस्ती जननी एक्सप्रेस को चलाने की कोशिश की। साथ ही घायलों के परिजनों ने डॉ. धर्मेंद्र मांझी को जबरदस्ती जननी एक्सप्रेस में बंधक बनाकर सोहागपुर तक ले आए। इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ दहशत में है और बीएमओ से इस मामले की शिकायत करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें हंगामा करने वाले घायलों के परिजन सांसद का जिक्र करते हुए डॉक्टर को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में अभी तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से थाने में शिकायत नहीं की गई है।

दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामलाः कार्रवाई के बाद जांच के डर से कई क्लीनिक खुले ही नहीं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H