हेमंत शर्मा, इंदौर। देश में जहां एक तफर लोग कोरोना महामारी जूझ रहे हैं, वहीं संक्रमित मरीजों का डॉक्टर इलाज के साथ उनका हौसला बढ़ाने और तनाव कम करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. जिसका एक नजारा इंदौर के विजय नगर स्थित सी-3 अस्पताल में देखने को मिला. यहां अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को दवा, दुआ के साथ हौसला बढ़ाने वाले गीत सुना रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के प्रयोगों से अस्पताल का माहौल खुशनुमा बनाया जा रहा है. ताकि मरीज स्वस्थ वातावरण में जल्द ठीक हो सकें.
इस दौरान गीत-गजल सुनकर यदि किसी मरीज की आंखें नम हो रही है, तो उसे गले भी लगा रहे हैं. वहीं अस्पताल में डॉक्टर के साथ स्टाफ भी मरीजों का हौसला बढ़ाने में लगा हुआ है. साथ ही पीपीई किट में मरीजों के पास बैठकर उनका हाल पूछ रहे हैं.
अस्पताल में मरीजों को हौसला बढ़ाने वाले गीत गाये जा रहे हैं. अस्पताल डॉक्टर द्वारा गाये जा रहे गीत से भर्ती मरीज काफी खुश नजर आ रहे हैं. डॉक्टर के साथ मरीज भी गीत गुनगुना रहे हैं.
बता दें कि सी-3 अस्पताल में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक गीतों का विशेष दौर चलता है. इसमें म्यूजिक सिस्टम पर प्रेरणा वाले गीत सुनाए जाते हैं.