सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक एंबुलेंस से डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार कर 17 लाख का माल जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

इस कार्रवाई को औद्योगिक थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में 2 तस्कर डोडा चूरा की तस्करी कर मंदसौर से रतलाम होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाने वाले थे. पुलिस ने सेजावता फंटा फोरलेन रोड पर नाकाबंदी की और एंबुलेंस को घेराबंदी कर रोका गया. तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरे में डोडा चूरा मिला.

इसे भी पढ़ें- जंगल में 40 से अधिक गौवंश के मिले शव: अधिकारियों में मचा हड़कंप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

पुलिस ने एंबुलेंस से 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है. जिसकी कीमत 17 लाख रुपए के लगभग है. साथ ही महाराष्ट्र के रणजीत और रुपेश को गिरफ्तार किया गया है. दोनों एंबुलेंस के ड्राइवर और क्लीनर हैं. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर ‘रेपिस्ट’ चढ़ा पुलिस के हत्थे: एमिटी यूनिवर्सिटी की पार्किंग में छात्रा की लूटी थी अस्मत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m