कुमार इंदर, जबलपुर। अभी तक प्रेम में असफल या प्रेमी-प्रेमिका द्वारा ठुकराए जाने के बाद जान देने (सुसाइड) के अधिकतर मामले आते रहे है, लेकिन यहां मामला उलटा है। प्रेमिका द्वारा बातचीत बंद करने के कारण प्रेमी द्वारा जबरन जहर की गोली खिलाकर हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रेमिका की सिर्फ इस बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया कि उसने तीन महीने से बातचीत करना बंद कर दी थी।

दरअसल मामला मझौली थाना क्षेत्र का है जहां लड़की ने बात करनी बंद की तो युवक (प्रेमी) ने जहर खिलाकर उसकी जान ले ली। प्रेमिका के घर में घुसकर उसे जबरन जहर की गोलियां खिलाई। जहर खिलाने के बाद उसका मोबाइल फोन लेकर आरोपी प्रेमी भाग गया। देर रात घायल युवती ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हमें मुर्गा-बकरा चाहिए… ये क्या खाएंगे? फलदान कार्यक्रम में लड़का और लड़की पक्ष भिड़े, दोनों पक्ष के चार के खिलाफ FIR

गलत हरकतों के चलते बातचीत बंद

बताया जाता है कि एक साल पहले आरोपी मोनू पटेल से मृतका की पहचान हुई थी। आरोपी की कुछ हरकतों के चलते मृतका ने तीन महीने से बातचीत बंद कर दी थी। बातचीत बंद होने के बाद आरोपी लगातार लड़की पर दबाव बना रहा था। लड़की के नहीं मानने पर आरोपी ने लड़की को जहर देकर उसकी जान ले ली। मझौली थाना पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H