कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में पालतू कुत्ते को लेकर दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।
कुत्ता उनके स्कूटी से टकरा गया
दरअसल ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाले राजेश तिवारी अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी उनके पड़ोसी सूरज कुशवाह का कुत्ता उनके स्कूटी से टकरा गया। जिसके बाद राजेश ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी और मामला शांत होने के बाद अपने घर चले गए। जब इस बात का पता सूरज कुशवाह और उसके भाई मलिक कुशवाह को पता चला तो दोनों पड़ोसी राजेश को गालियां देने लगे। गलियों को सुन राजेश घर से बाहर निकाला और फिर से अपनी गलती को मानते हुए उनसे माफी मांगी। लेकिन दोनों ही भाई विवाद करने पर उतारू थे और गालियां देते जा रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर थाने पहुंचा
राजेश ने गाली देने से मना किया तो दोनों भाइयों ने उसकी लाठी डंडों और लात घूंसों से मारपीट करना कर दी। मारपीट होता देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और विवाद को शांत कराया। मारपीट में राजेश घायल हो गया जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर थाने पहुंचा। फुटेज के साथ दोनों भाइयों के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत के दौरान दूसरा पक्ष सूरज और मालिक भी थाने आ गए और उन्होंने भी राजेश द्वारा कुत्ते को टक्कर मारने की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें