संजय विश्वकर्मा, उमरिया। कुत्ता एक बेहद वफादार जानवर होता है, मुश्किल समय आने पर पर वह अपने मालिक की जान बचाता है। अक्सर ये बातें आपने फिल्मों देखा और सुना जरूर होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के उमरिया में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां अपनी मालिक की जान बचाने के लिए जर्मन शेफर्ड (डॉग) खूंखार बाघ से भीड़ गया। उसने अपनी मालिक की जान तो बचा ली, लेकिन खुद जिंदगी की जंग हार गया। घटना के बाद से डॉग के मालिक समेत पूरे गांव की आंखें नम हो गई है। लोगों डॉग की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। 

READ MORE: खाने गया था भंडारे का प्रसाद, मिली मौत: मधुमक्खी के हमले से गई शख्स की जान, खुद को बचाने इधर-उधर भागे लोग, 10 घायल 

टाइगर के साथ डटकर किया मुकाबला 

जानकारी के मुताबिक घटना उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव भरहुत की है। यहां रहने वाला युवक शिवम बड़गैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग के साथ गांव के बाहर घूम रहा था। तभी अचानक वहां पर बाघ (tiger) आ गया। बाघ ने शिवम पर हमले की कोशिश की लेकिन तभी वफादार डॉग मालिक को बचाने के लिए तेज तेज भौंकने लगा। जिसके कारण बाघ रूक गया, लेकिन टाइगर ने फिर डॉग पर ही अटैक कर दिया।

READ MORE: Satpura Tiger Reserve Video: दबे पांव गया फिर भी शिकार से चूका टाइगर, ऐसे चकमा देकर भगा बायसन का झुंड, देखें वीडियो

जाते-जाते पेश कर कर गया वफ़ादारी का मिसाल 

कुत्ते के मालिक शिवम ने बताया कि हमारा कुत्ता बूढ़ा होने के बावजूद बाघ का डटकर मुकाबला किया। बाघ ने एक झपट्टा मारकर कुत्ते को अपने साथ खींच ले गया। कुछ दूर ले जाकर बाघ ने कुत्ते को मारने की कोशिश की, लेकिन हमारा कुत्ता फिर पूरी ताकत से उठ खड़ा हुआ और बाघ के सामने गुर्राने लगा। जब बाघ कुत्ते को मार नहीं पाया तो वह वहां से भाग गया। घायल हालत में डॉग को मालिक शिवम जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सक के पास लेकर आए लेकिन वहां कुछ घंटे बाद डॉग की मौत हो गई। इस घटना से हर किसी की आंखें नम हो गई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H