भोपाल। मध्य प्रदेश में आए दिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं जिसे लेकर हेल्थ सिस्टम पर सवाल उठते रहे हैं। इस बीच नर्मदापुरम में कुत्ते अस्पताल में घुसकर शव को नोंच कर खा गए। इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। वहीं इस सिस्टम की लापरवाही के बाद विपक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें: खेत में मक्का तोड़ रही बच्ची की बेरहमी से हत्या: पकड़ने दौड़े परिजन तो मधुमक्खी के छत्ते को उड़ाया, माता-पिता अस्पताल में भर्ती

सिंघार बोले- भाजपा राज में मृत्यु की गरिमा भी संकट में

मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर नर्मदापुरम जिला अस्पताल का एक वीडियो पोस्ट किया है। उमंग सिंघार ने लिखा, “भाजपा राज में मृत्यु की गरिमा भी संकट में। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिला अस्पताल में 09 मई की रात को एक दिल दहला देने वाली और अत्यंत शर्मनाक घटना सामने आई है।”

ये भी पढ़ें: ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल

कुत्ते खा गए शव

उन्होंने आगे लिखा, “एक युवक की मृत्यु के बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन शवगृह में जगह न होने के कारण उसे खुले में छोड़ दिया गया। और जैसे ही यह हुआ, आवारा कुत्तों ने उस मृत शरीर को नोच डाला। मृतक के माता-पिता, जो पहले ही अपने बेटे की मौत से टूट चुके थे, जब उन्होंने यह दृश्य देखा तो उनका दिल दहल गया। वे दर्द से कराहते हुए बोले, “हमें तो पता भी नहीं चला कि कब हमारे बेटे को कुत्तों ने खा लिया।”

ये भी पढ़ें: मदरसे में पढ़ाने वाली टीचर से दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर आरोपी ने कई बार बनाए संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

उमंग सिंघार ने लिखा, अस्पतालों की अव्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं की कमी और प्रशासन की लापरवाही प्रदेश भर में आए दिन देखी जा रही है। लेकिन प्रदेश सरकार हर बार इन घटनाओं पर पर्दा डालने और जवाबदेही से बचने की रणनीति अपनाती है।”

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1921878557078286521

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H