कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्ते ने एक मासूम के पैर का मांस नोंच लिया. मुरैना में भी मासूम पर एक आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला दिया। जबकि भिंड में एक मासूम बच्चे को बंदर ने काट कर लहूलुहान कर दिया। तीनों बच्चों को ग्वालियर में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
केस 01
भिंड जिले के रहने वाले 3 साल के अर्जुन पर बंदर ने हमला कर दिया। जिससे उसके मुंह पर गहरे जख्म आए हैं। परिजन उसे भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक ट्रीटमेंट देने के बाद उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल में घावों का इलाज करने के साथ ही एंटी रैबीज इंजेक्शन उसे लगाया गया।
केस 02
मुरैना जिले में सवा तीन साल के मासूम वीरभान सिंह पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ, जब वह घर के बाहर खेल रहा था। आवारा कुत्ते ने वीरभान के कंधे के पास मांस नोंच लिया। वजन उसे मुरैना जिला अस्पताल ले गए. जहां से उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के PSM विभाग लेकर आए। वीरभान को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए और उसके बाद सर्जरी डिपार्टमेंट में उसे शिफ्ट कर दिया गया।
केस 03
ग्वालियर के थाटीपुर स्तिथ बैरक क्वार्टर में रहने वाला 11 साल का सिद्धार्थ अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने उसे पर हमला कर दिया और उसका पैर बुरी तरह नोंच खाया। सिद्धार्थ के पैर पर छह टांके आए।
सीएमएचओ ने कही ये बातें
गर्मी के मौसम में जानवरों के इन हिंसक हमले को लेकर ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि इंसानों की तरह जानवरों को भी भूख प्यास लगती है। गर्मियों में भूखे रहने के साथ प्यास न बुझाने की स्थिति में जानवर हिंसक हो जाते हैं और इस दौरान वह सॉफ्ट टारगेट यानी मासूम बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग पर हमला कर देते हैं।
उन्होंने बतायाकि इन मामलों पर रोकथाम के लिए ग्वालियर कलेक्टर के निर्देश पर अब चौक चौराहों पर जानवरों के लिए भी पानी की टंकियां भरकर रखे जाने के निर्देश दिए हैं। हर साल गर्मियों में डॉग बाइट सहित अन्य जानवरों के काटने की घटनाओं को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में एंटी रैबीज इंजेक्शन भी उपलब्ध कराई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें