शब्बीर अहमद, जम्मू/भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जम्मू में चुनाव प्रचार किया। जम्मू के सांबा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के दौरान पंजाब को विभाजित करने की गलती की थी। कांग्रेस के गलत फैसलों के कारण ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया।
जीतू पटवारी की नई टीम तैयार, AICC की मंजूरी का इंतजार, पितृपक्ष के बाद होगा ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बह जाएंगी, आज वे जहां भी होंगे, देख रहे होंगे। वर्तमान में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। आज जम्मू-कश्मीर नव ऊर्जा के साथ नवीन ऊँचाइयों को स्पर्श करने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी प्रगति और समृद्धि के नए कीर्तिमान रचते जम्मू-कश्मीर की जनता ने तय कर लिया है कि वह प्रगति व विकास के साथ शांति, सुरक्षा और राष्ट्रवाद के लिए मतदान करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक