कुमार इंदर, जबलपुर। घर में अगर बेटी है, तो उसके जन्म से ही माता पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है। ऐसे में वह एक-एक रुपए जोड़ कर शादी के सपने सजाते हैं। लेकिन अगर सालों का किया एक पल में खत्म हो जाए तो? ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जबलपुर में देखने को मिला। जहां कुछ ही मिनट में बेटी की शादी के सपने स्वाहा हो गए।
क्या है मामला?
मामला थाना चरगंवा थाने के बिजोरी गांव का है। जहां एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेज फैली कि मिनटों में सारा सामान जलकर खाक हो गया। मुन्नालाल राय की बेटी की अगले महीने शादी तय हुई थी। उसी की शादी के लिए मुन्ना लाल ने घर में 20 लाख रुपए कैश और उसकी शादी के गहने और दहेज का सामान खरीद कर रखा हुआ था। जो पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया। मुन्ना लाल ने कुछ महीने पहले ही अपने बेटे की शादी की थी, अब अगले महीने बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। शादी के लिए इकट्ठा किया गया सामान, नकदी, सोना-चांदी, सब कुछ जलकर राख हो गया।
करीब 50 लाख का बताया जा रहा नुकसान
पीड़ित परिवार के अनुसार घर में लगी आग से करीब 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है, जिसमें 20 लाख नकद, 15 लाख का सोना-चांदी शामिल है। दुकान में रखा फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज और 50 से अधिक बोरी मूंग-उड़द दाल भी जलकर राख हो गई। परिवार को इस बात को लेकर चिंता सता रही है कि, इतने कम समय में वे शादी का इंतजाम कैसे करेंगे।
समय पर पहुंचती फायर ब्रिगेड तो नहीं होता नुकसान
स्थानीय और परिवार के लोगों ने बताया कि अगर दमकल की गाड़ी समय पर पहुंच जाती, तो शायद कुछ नुकसान से बचा जा सकता था। दमकल की गाड़ी करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची, जिसके कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। हालांकि पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। उन्होंने घर के अंदर जाकर गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और आग को फैलने से रोका। कुछ जरूरी सामान भी बाहर निकाला गया, लेकिन ज्यादातर सामान आग की चपेट में आकर नष्ट हो गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें