सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में ड्रग के आरोपी यासीन मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए है। उन्होंने ट्वीट के साथ पुलिस और आरोपी की फोटो पोस्ट की है। आरोपी सम्मानजनक स्थिति में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ दिख रहा है। मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भाजपा पर कटाक्ष किया है।
पुलिस की जांच अपर्याप्त
ट्वीट में लिखा- स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू लड़कियों को लक्षित कर उनको पार्टियों के बहाने ड्रग्स की लत लगवाना, बलात्कार कर के वीडियो बनाना, ब्लैकमेल कर यौन शोषण करना और फिर इस्लाम में धर्मांतरण का दबाव का अपराधिक ताना- बाना भोपाल में सामने आया है। हमारी जांच की फाइंडिंग्स में हमने साफ साफ लिखा है कि पुलिस की जांच अपर्याप्त है। जांच की दिशा अपराध के संरक्षकों की तरफ होना चाहिए अतः पुनः जांच के लिए निर्देश दिए।
आंगनबाड़ी सहायिका ने खाया जहर: उपचार के दौरान मौत, केंद्र में मारपीट से थी आहत, 6 के खिलाफ FIR
अफसरों के भोपाल में रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं
दो दिन पहले जिस यासीन मछली और शावर को पुलिस में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है, उन दोनों के फोन में कथित रूप से 20 से अधिक लड़कियों के पोर्न वीडियो मिले हैं।मुझे फोटो प्रमाण के साथ सूचना मिली है कि यास्मीन का चाचा सोहेल पुलिस के कई अफसरों का दोस्त है। इन अफसरों के भोपाल में रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
शिक्षिका ने मांगी इच्छा मृत्यु: डॉक्टर की लापरवाही से हुआ शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज,
आरोपी भाजपा नेताओं का करीबी
ड्रग मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- हर भाजपा नेता ड्रग से जुड़ा नहीं होता, लेकिन हर ड्रग डीलर भाजपा नेताओं से जरूर जुड़ा होता है! करोड़ों की एमडी ड्रग मामले में गिरफ्तार हरीश आंजना जो जगदीश देवड़ा का करीबी था, यासीन अहमद जिसे ड्रग और ब्लैकमेलिंग में पकड़ा वो विश्वास सारंग सहित कई भाजपा नेताओं का करीबी है।
महिला डॉक्टर के आत्महत्या से फैली सनसनीः फांसी लगाकर की खुदकुशी, नहीं मिला सुसाइड नोट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें