चंकी बाजपेयी, इंदौर। पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाई जा रही है। इसी अभियान के तहत सूचना के आधार पर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से 15 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त हुआ है।

ऐसा किसी के साथ न होः अंधे माता-पिता का एक इकलौता चिराग बुझा, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश अमरेंद्र सिंह द्वारा बताया कि खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 136 के खाली ग्राउंड में बगैर नंबर की एक चार पहिया वाहन खड़ा हुआ है जिसमें युवक मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर बैठे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गहरा बंदी करते हुए चारों युवकों को पकड़ा गया जिनमें से एक युवक के पास से पुलिस को 15.4 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इमरान नामक व्यक्ति के इशारे पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यह मादक पदार्थ सप्लाई किया जा रहा था। आरोपी पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है। युवकों द्वारा राजस्थान के झालावाड़ से एमडी ड्रग्स लाने की बात सामने आई थी।

MP के किसानों से जुड़ी जरूरी खबर: आज से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी, ये है खरीफ फसलों का दाम, समस्या होने पर किसान यहां करें कॉल

अमरेंद्र सिंह एडिशनल डीसीपी इंदौर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m