अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आए दिन सड़क हादसे (Road Accident) के मामले सामने आ रहे हैं। कभी इसका कारण खराब सड़क (Bad Roads) होती है तो कभी तेज रफ्तार (High Speed Wreaks Havoc) का कहर। इसी बीच एक बार फिर शहडोल (Shahdol) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत ट्रक चालक ने यात्री बस को टक्कर मार दी। जिससे बस रेलवे पुल से नीचे गिरने से बच गई। वहीं घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया।

महिला के साथ लाखों की धोखाधड़ी: पैन कार्ड में फोटो बदलकर किया फर्जी हस्ताक्षर, फिर जालसाज ने लिया 22 लाख का लोन

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही पक्षिराज कंपनी की बस को टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर रेलवे पुल से नीचे गिरते-गिरते बच गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच दहशत के मारे चीख पुकार मच गई। घटना के बाद ट्रक चालक व बस चालक के बीच विवाद हो गया। जिसमें रेलवे पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। काफी देर तक रेलवे पुल के पास जाम लगा रहा।

मौका देख फरार हुआ आरोपी चालक
बताया जा रहा है कि, पक्षीराज कंपनी की यात्री बस क्रमांक MP-18-P-0927 रीवा से शहडोल होते हुए बुढार धनपुरी की ओर जा रही थी। तभी बुढार थाना क्षेत्र से महज 5सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे पुल के पास ट्रक ने ठोकर मार दी। कहा जा रहा है कि, चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार ट्रक चला था। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

12 करोड़ का फ्लाईओवर 7 साल में भी अधूराः परेशान नगरवासी आज से क्रमिक अनशन पर बैठे

जांच में जुटी पुलिस
इधर मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि, एक अज्ञात ट्रक द्वारा तेज रफ्तार से ट्रक चालने के कारण जाम लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद घटना स्थल पर पुलिस की टीम भेजी गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उसकी तलास के मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H