दिनेश शर्मा, सागर। बीती रात सागर जिले की सीहोरा पुलिस चौकी इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार घटना राहतगढ़ सागर रोड सीहोरा कस्बे के पास की है, जहां सागर की तरफ से डायमंड कंपनी के कंटेनर चालक ने कृषि मंडी गेट पास अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही बुलेरो कार कंटेनर से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार में सवार प्रदीप लोधी और बहोरन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Read More : खेत में काम कर रहे मजदूरों पर तेंदुए ने किया हमला, एक महिला सहित 4 मजदूर घायल

टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बुलेरो गाड़ी करीब तीन किलोमीटर कंटेनर में फंस कर घिसटती रही. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को बमुश्किल कार से बाहर निकला. टीआई राहतगढ़ आंनद राज ने बताया कि शवों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिये भेज दिया गया.

Read More :80 साल की वृद्ध मां को ठेले पर लादकर बैंक पहुंची बेटी, चिलचिलाती धूप में करना पड़ा घंटों इंतजार

परिजनों ने बताया कि मृतक प्रदीप अपनी गर्भवती पत्नी को सागर डिलीवरी के लिये लेकर गया था और रात में डिलीवरी होने के बाद अपने एक साथी के साथ वापस अपने गांव मानपुर आ रहा था, तभी सीहोरा के पास यह हादसा हो गया.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें