विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश में इस वक्त हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने ठंड से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, एमपी के सीहोर जिले में सर्दी को देखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया है। नए आदेश के तहत  सभी विद्यालय के समय को बढ़ाया गया है। जो 9:00 के पहले स्कूल खुलने वाले थे, सभी विद्यालयों को निर्देश दिए की सुबह 9:00 के बाद ही स्कूलों को खोला जाए।  

बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया फैसला

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों के टाइम में बदलाव का फैसला लिया है। उन्होंने प्राइवेट स्कूल के संचालकों को सख्त हिदायत दी है। अगर स्कूल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजी स्कूलों को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर स्कूलों का संचालन करना होगा।

सुबह के समय बढ़ रही ठंड

जिले में सुबह के समय तापमान में गिरावट हो रही है। स्कूल 8 बजे होने के कारण बच्चों को घरों से जल्दी निकलना पड़ता है। इस दौरान शीतलहर चलती है। छात्रों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m