मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। कोरोना संक्रमण काल में जहां देश और प्रदेश में सिर्फ नकारात्मक खबरें ही आ रही हैं, इसके इतर एक अच्छी खबर भी सामने आई है. लोगों के घरों में रहने और गंदगी नहीं फैलने से प्रदूषित नर्मदा नदी का जल भी स्वच्छ हो गया है. पक्षियां चहकने लगी है. घाट की सुंदरता भी देखते ही बन रही है.
कभी नर्मदा नदी के जल से लोग आचमन करने से हिचकते थे
बता दें कि कभी नर्मदा नदी के जल से लोग आचमन करने से हिचकते थे, वही नर्मदा का जल अब साफ सुथरा हो गया. नदी का पानी अपने मूल स्वरूप में लौट आया है. नदी के दोनों किनारे हरियाली से भरे हुए हैं. साथ ही घाट भी साफ सुथरे नजर आ रहे हैं. वहीं नदी में ढेरों नए नए पक्षियों का डेरा लगा हुआ है.
ये सब कोरोना की वजह से लोगों का घरों से नहीं निकलने का परिणाम है. प्रकृति भी संदेश दे रही है कि उसे अपनी सुंदरता निखारने के लिए मानों बीच-बीच में लाकडाउन जरूरी हो गया है.