राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के राष्ट्रगान वाले बयान का स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सर्मथन किया है। राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि- जिस मुल्क में हम रहते हैं वहां राष्ट्रगान मंदिर में हो, मस्जिद में, गुरुद्वारे में हो, जमीन पर हो, आसमान पर हो, जंगल में हो, समंदर के अंदर हो, हमें गर्व होना चाहिए। यह चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए।

धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास

उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। कहा कि- गुरु जी की यात्रा सिंबॉलिक पदयात्रा है। नई पीढ़ी को संस्कृति, सनातन, संस्कृति, धर्म के प्रति जोड़ने का प्रयास है। राहुल गांधी को अपने पूर्वजों के किए पर भरोसा नहीं इसलिए आज राहुल गांधी देश जोड़ने के प्रयास की बात कह रहे हैं।

राज्य परिवहन निगम को लेकर कहा कि– आदिवासी अंचलों के साथ बड़े शहरों में भी सरकारी बसें दौड़ेगी। परिवहन विभाग ने प्लानिंग अपडेट की है। शुरुआत में कुछ आदिवासी जिले और कुछ बड़े जिलों में सरकारी बसें शुरू होगीष परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंहने कहा कि पहले हमारा छोटे स्तर पर ट्राइबल एरिया में बस चलने की प्लानिंग थी, मुख्यमंत्री ने कहा है कि भले संख्या कम हो लेकिन प्रदेश में एक साथ शुरू करें।

सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे दिल्ली से खजुराहो के लिए रवाना होंगे। शाम 4:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से कार द्वारा रवाना होंगे। शाम 5 बजे पद यात्रा में शामिल होंगे। शाम 6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m