
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में अनोखा मामला सामने आया है, जहां अब कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए सरकारी संपत्ति नीलाम की जाएगी। खास बात यह है कि इसके लिए ई-टेंडर भी जारी कर दिया गया है। दो टेंडरों की प्रारंभिक कीमत 5.52 करोड़ रखी गई है। हाई कोर्ट के आदेश पर लोक निर्माण और जल संसाधन विभाग की संपत्तियों की नीलामी हो रही है। वैसे तो अब तक आपने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां और कुर्सियां नीलाम होने की खबरें सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन अब पूरा सरकारी ऑफिस ही नीलाम हो रहा हैं। आदेश के अनुसार पोस्ट ऑफिस, रेस्ट हाउस और जमीन की नीलामी होगी।
5 करोड़ 52 लाख का नीलामी का टेंडर जारी
दरअसल हाईकोर्ट ने PWD और PHE कर्मचारियों के सैलरी भुगतान के आदेश दिए हैं, इसके तहत भिंड में PHE और PWD की संपत्ति की नीलामी की जाएगी। इसके लिए भिंड प्रशासन ने 5 करोड़ 52 लाख का नीलामी टेंडर जारी किया है। टेंडर चार अप्रैल को खोले जाएंगे। इसके बाद जो राशि मिलेगी, उससे कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। कलेक्टर भिंड ने 3 मार्च को एक अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया कि नीलामी से मिलने वाली राशि से कर्मचारियों को भुगतान कर आदेश का पालन किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।
READ MORE: धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला: पूर्व RTO कांस्टेबल की पत्नी दिव्या को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी, पूछताछ में नहीं बता पाई फंडिंग के सोर्स
जल संसाधन विभाग के गोहद तहसील स्थित 1000 वर्गमीटर जमीन के साथ रेस्ट हाउस की भी नीलामी की जाएगी। इसकी प्रारंभिक कीमत 2.52 करोड़ रखी गई है। इधर, लोक निर्माण विभाग के 40 कर्मचारी हैं, जो श्रम न्यायालय से केस जीत चुके हैं। उन्हें बढ़ा हुए वेतन देने के लिए सवा तीन करोड़ रुपए की आवश्यकता है। इसके लिए मालनपुर थाने के बगल की जमीन के साथ ही डाक बंगला नीलाम किया जाएगा। इसकी प्रारंभिक कीमत 3.30 करोड़ रुपए रखी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें