सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में हिट एंड रन मामले में बुजुर्ग की मौत के बाद माहौल बिगड़ गया। मौत के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस से हाथापाई की खबर है। वहां पर माहौल तनावपूर्ण है। समाचार के लिखे जाने तक परिजनों का विरोध प्रदर्शन जारी था।
बुजुर्ग को अस्पताल में छोड़कर भाग गए
दरअसल बामरोल गांव निवासी नंदकिशोर रावत उम्र 60 साल को बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने भितरवार थाने के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। हिट एंड रन घटना CCTV में कैद हो गई है। एक बाइक पर सवार तीन युवक घटना के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। परिजनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
परिजन थाना प्रभारी से भिड़ गए
मृतक नंदकिशोर का शव रख प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने प्रधान आरक्षक आसाराम पटेल और आरक्षक अनूप मिश्रा के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस पर कार्यवाही को लेकर परिजन दबाव बना रहे थे। प्रधान आरक्षक आसाराम पटेल ने बताया कि पीएम कराने के दौरान पीएम हाउस की चाबी आने में देरी के कारण परिजन थाना प्रभारी हितेंद्र राठौर से भिड़ गए। जब अन्य पुलिस कर्मियों ने इसका वीडियो बनाया तो मां बहन की गालियां देना शुरू कर दी। इतना ही नहीं जब विरोध किया तो हम लोगों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस से हुई मारपीट के बाद अब आगे की कार्यवाही जारी है।
बड़ी खबरः आयुध निर्माणी फैक्ट्री जबलपुर में सीबीआई का छापा, नागपुर से ट्रांसफर होकर आए DGM से पूछताछ
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें