शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में नामांकन में नेताओं की संख्या को लेकर सवाल उठाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) को भाजपा का कठपुतली बताया है। उन्होंने बुधनी में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन करते वक्त 7 लोगों की मौजूदगी पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।

अरुण यादव ने एक्स (X) पर लिखा- क्या चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना हुआ है ? कल बुधनी में नामांकन जमा करने के दौरान प्रत्याशी समेत 7 लोग मौजूद थे, जबकि नियम में 5 लोगों की ही अनुमति है, क्या सत्ता और विपक्ष के लिए अलग अलग नियम है ? सीएम मोहन जी, पूर्व सीएम शिवराज जी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी, प्रत्याशी रामाकांत भार्गव जी, भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र जी, राज्यमंत्री कृष्णा जी, भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष जी उपस्थित थे। अब चुनाव आयोग इनके खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगे देखने योग्य है क्योंकि इसी कार्यवाही से समझ आ जाएगा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवा पाएगा कि नहीं ?

ऐसा पड़ोसी किसी को न मिलेः आपसी विवाद के बाद लगा दी आग, घर का सारा सामान जलकर राख

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m