शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली बिल बकाया और सब्सिडी का गलत लाभ ले रहे उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं। बिजली बिल नहीं भरेंगे तो उनके नाम सार्वजनिक होंगे। इसी कड़ी में भोपाल में बिजली बिल के बड़े बकायदारों (डिफॉल्टरों) के नाम सार्वजनिक किए जा रहे है।

3 सितंबर महाकाल भस्म आरती: चंदन का त्रिपुंड अर्पित कर हनुमान जी के स्वरूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार

बिजली कंपनी ने 20 बड़े बकायदारों (डिफॉल्टरों) की सूची जारी की है, इनमें शहर के अलग-अलग इलाकों के बकायदार शामिल है। बकायदारों से बिजली कंपनी ने अपील की है कि तत्काल बिल जमा करें। बिल जमा नहीं करने पर कुर्की और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अभियान शुरू किया है। सब्सिडी का लाभ ले रहे आपात्रों पर कार्रवाई होगी। बड़े आवासीय परिसर में लिए गए अनेक कनेक्शन को एक किया जाएगा। सब्सिडी का लाभ लेने के लिए बड़े आवासीय मालिकों ने कई कनेक्शन लिए है।

MP Weather Update: बड़वानी, खरगोन सहित इन जिलो में होगी मूसलाधार बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम ?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m