कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को आज से धीरे से जोर का झटका लगेगा। आज एक अप्रैल से बिजली महंगी हो रही है ऐसे में उपभोक्ताओं को संभलकर और कम खबत वाली बिजली जलाना पड़ेगा। बिजली दरों में 3.46 फीसदी की बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। स्मार्ट मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओ के लिए भी यह जरूरी है। टैरिफ में टाइम ऑफ डे भी आज से लागू होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की खपत पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी, लेकिन शेष 16 घंटे में होने वाली बिजली खपत औसत टैरिफ से 10 फीसदी महंगी पड़ेगी। बिजली खपत पर पहले और अब कितना चुकाना होगा बिल आकड़ों में समझते है।

ये है नया टैरिफ

200 यूनिट तक
पुराना बिल – 1445/- ,नया बिल – 1495/- , वृद्धि – 50/-
300 यूनिट तक
पुराना बिल – 2268/- ,नया बिल – 2342/- , वृद्धि – 74/-
400 यूनिट तक
पुराना बिल – 3137/- ,नया बिल – 3236/- , वृद्धि – 99/-

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H