हेमंत शर्मा, इंदौर. शहर में बिजली और पानी चोरी पर रोक लगाने के दावे करने वाले नगर निगम के खुद के परिसर में ही बिजली चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. निगम परिसर में सीधे बिजली के पोल से कनेक्शन लेकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है. इस चौंकाने वाले मामले का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है, जिसे Lalluram.com ने हासिल किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि नगर निगम के ही परिसर में अवैध रूप से बिजली ली जा रही है. जबकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बजट सत्र में यह दावा किया था कि शहर में बिजली और पानी चोरी पर सख्ती से रोक लगा दी गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “जब नगर निगम ही बिजली चोरी करेगा, तो फिर आम जनता को क्या संदेश जाएगा? महापौर कह रहे हैं कि हमने बिजली चोरी पर रोक लगा दी, लेकिन हकीकत ये है कि नगर निगम के अंदर ही बिजली चोरी हो रही है.”
इसे भी पढ़ें- ‘अब हरियाली में भी नंबर वन बनाना है’, कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर नगर निगम ने किया ऐतिहासिक काम
M.I.C सदस्य ने टाल दिया सवाल
जब Lalluram.com की टीम ने इस मामले पर नगर निगम के एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा से सवाल किया, तो वह इस मामले पर जवाब देने के बजाय बंगले की ओर निकल गए. उन्होंने केवल इतना कहा कि “मैं इस मामले को दिखवाता हूं.”
नगर निगम की साख पर सवाल
नगर निगम लगातार शहर को स्मार्ट सिटी और स्वच्छता में नंबर वन बनाने की बात करता है, लेकिन जब उसके खुद के परिसर में बिजली चोरी जैसा गैरकानूनी काम हो रहा हो, तो इसकी साख पर सवाल उठना लाजमी है.
इसे भी पढ़ें- नेता जी की घोर बेइज्जतीः सहानुभूति जताने गए जिला पंचायत सदस्य को उल्टे पांव लौटाया, वीडियो वायरल
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कुछ देर पहले ही की थी नगर निगम की तारीफ
नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ देर पहले ही बजट सत्र में पहुंचकर इंदौर नगर निगम की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि इंदौर नगर निगम आत्मनिर्भर बन रहा है. ऐसे में मंत्री के तारीफ होने के कुछ ही देर बाद ही अगर इस तरह का वीडियो सामने आता है तो इंदौर नगर निगम की साख पर भी सवाल खड़े होते हैं.
अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है? क्या महापौर अपने ही परिसर में हो रही बिजली चोरी पर कोई ठोस कदम उठाएंगे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें