देवेंद्र चौहान, भोजपुर। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बिजलीकर्मी काम करने के दौरान की करंट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने बिजली कंपनी के ठेकेदार और लाइनमेंन लापरवाही के आरोप लगाया है. इस घटना से नाराज बजरंग दल और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि यह घटना ग्राम ठीकरी की है. बताया जा रहा है कि औबेदुल्लागंज विद्युत मंडल में हेल्पर का काम करने वाले प्रदीप कीर ठीकरी काम कर रहा था. काम करने से पहले उसने सब स्टेशन से बिजली बंद करने की परमिट मांगी थी और उसे परमिट भी मिल गई थी. लेकिन अचानक काम करने के दौरान करंट सप्लाई कर दी गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया परिवार: मां-बेटा और बहू झुलसे, ऊर्जा मंत्री पहुंचे अस्पताल, घटना की जांच के दिए आदेश   

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. इधर, परिजन और बजरंग दल सहित करणी सेना के लोगों ने SDOP कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर SDOP को ज्ञापन सौंपा. वहीं 7 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर चक्कजाम की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: सोडा फैक्ट्री में क्लोरिन गैस का रिसाव, चपेट में आए लोग अस्पताल में एडमिट, मौके पर प्रशासन मौजूद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m