नीमच। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कोरोना संक्रमितों के अधजले शव को जानवर नोंचकर खा रहे हैं. यह अमानवीय दृश्य नीमच के श्मशान घाट में देखने को मिला. जहां अधजले शवों को कुत्ते नोंच कर खा रहे थे.
जानकारी के अनुसार सोमवार को नीमच के मुक्तिधाम में 4 शवों का खुले आसमान के नीचे कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया. दो शव को सुबह 10 बजे और 2 शव को दोपहर 12 बजे बाद जलाए गए. चिताएं जल रही थी कि इसी बीच तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश से श्मशान में जल रही चिताएं बुझ गई. कुछ देर बाद बारिश भी रुक गई. इसके बाद श्मशान में बुझ चुकी चिताओं से आवारा कुत्ते शव के अधजले अंगों को निकाल कर नोंच नोंच कर खाने लगे.
देखते ही देखते 8 से 10 कुतों ने शव को चिताओं से खींचकर उनके मांस के टुकड़ों को लेकर इधर उधर भाग कर खाने लगे. यह दृश्य हर किसी को विचलित कर देने वाला था. ये सारा नजारा श्मशान घाट के दूसरी छोर पर बस स्टैंड की ओर खड़े कुछ लोगों ने देखा. ये भयानक दृश्य देखकर वे विचलित हो गए.
श्मशान घाट पर टिन शेड की व्यवस्था नहीं
बता दें कि श्मशान घाट में हर दिन औसतन एक दर्जन शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार किया जा रहा है. लापरवाह नगर पालिका ने शवों को सुरक्षित दाह संस्कार के लिए व्यवस्था तक नहीं कर सकी. श्मशान घाट पर टिन शेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण खुले में दाह संस्कार करना पड़ा रहा है. नगर पालिका की लापरवाही से यह भयावह स्थिति बनी.
Read More : इंदौर में ट्रूजेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, जैसलमेर से अहमदाबाद जा रही थी फ्लाइट
शव पूरी तरह से जल चुके थे
इस मामले में नीमच नगर पालिका के सीएमओ का कहना है कि लोगों का आरोप गलत है. चिताएं पूरी तरह जल गई थी. शव पूरी तरह से जल चुके थे. हो सकता कुत्ते कहीं से जानवरों का मांस लेकर आये हो. टिन शेड के प्रस्ताव भी हमने तैयार कर लिए है. जल्द ही वहां टिन शेड लगवाने का कार्य शुरु हो जायेगा. अभी चिताएं रोजाना जल रही है. इसके चलते टिन शेड का कार्य नहीं हो पाया था. जल्दी ही इसको लगवाने का प्रयास कर रहे है.
Read More : ठगी के इस तरीके को जानकर आपभी रह जाएंगे दंग, नोट थमाकर कहा- ऐसे रखना, 4 दिन में हो जाएंगे डबल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक