प्रहलाद सेन, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहा कोरोना से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों से पीपीई किट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
मामला लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम का है। यहां तैनात कुछ कर्मचारी मृतकों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होने वाले अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को पीपीई किट निशुल्क दी जाती है।
लेकिन मुक्तिधाम के कर्मचारी इसकी आड़ में लगातार अवैध वसूली कर रहे थे। शिकायत मिलने पर निगम आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए मुक्तिधाम में तैनात सुपरवाइजर नरेन्द्र गौड़ को हटा दिया है।