पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में 35 वीं बटालियन में लाखों रुपए गबन का मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि विभाग में पदस्थ एक बाबू ही है जिसने सहकर्मियों के खाते से 59 लाख का गबन कर दिया। मामला उजागर होने के बाद एसपी के निर्देश पर बहमनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी के अलावा अन्य लोगों की मिलीभगत का संभावना
दरअसल पुलिस कप्तान रजत सकलेचा को 35 वीं बटालियन के ट्रेजरी से शिकायत मिली कि विभाग में ही कार्यरत कर्मियों से एक कर्मी ने लाखों का गबन किया है। आरोपी कर्मी वेतन शाखा में पदस्थ था और अपने खाते में अन्य कर्मियों के वेतन से संबंधित रुपए डाल लेता था। मामले में लगभग 59 लाख रुपए का गबन सामने आया है जिसमें 57 लाख रिकवर कर वेतन शाखा में जमा करवा लिया है। मामले में आरोपी के अलावा अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।
बारिश से लौकी बेकारः एक रुपए किलो में भी नहीं मिल रहे खरीदार, गौशाला में खिलाने को मजबूर किसान
बड़ा सवाल
पुलिस महकमे में ही अपराध होने लगे और अपराध कोई और नहीं विभाग का कर्मी ही करें तो आम जनता का क्या होगा? इस मामले में कर्मचारी खुशसीब रहे कि उनके पैसे खातों में जमा (रिकवर) हो गए, अन्यथा हाथ मलते रह जाते।
स्कूलों की बदहाली उजागर करने NSUI का प्रदेशव्यापी स्कूलों की पोल खोल अभियान लॉन्च:

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें