मुकेश सेन, टीकमगढ़। नगर परिषद बड़ागांव एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार नगर परिषद के सीएमओ दिलीप पाठक, इंजीनियर बृजेंद्र चतुर्वेदी सहित समस्त कर्मचारियों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल प्रजापति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ागांव थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि भारती प्रजापति, अध्यक्ष के ससुर रामलाल प्रजापति प्रतिदिन नगर परिषद कार्यालय में दबाव बनाते हैं। रामलाल प्रजापति और उनका भतीजा मोहन प्रजापति धमकी देते हैं और कहते हैं कि सभी कर्मचारियों को उनके अनुसार काम करना पड़ेगा।

अब आयकर विभाग खुलवाएगी सौरभ शर्मा और उसके साथियों से राज, 52 किलो सोना और कैश को लेकर होगी पूछताछ, कोर्ट ने दी अनुमति 

शिकायत में यह भी कहा गया है कि यदि उनके अनुसार काम नहीं किया गया तो हरिजन एक्ट लगाने की धमकी दी जाती है। बताया गया है कि अध्यक्ष केवल मीटिंग और राष्ट्रीय त्यौहारों पर आती हैं, जबकि अधिकतर समय वे सागर में अपने घर पर रहती हैं। यदि किसी फाइल पर हस्ताक्षर करवाने होते हैं तो रामलाल प्रजापति अपने फार्म हाउस पर फाइल लेकर आने को कहते हैं और फाइलें छोड़कर वहीं रख लेते हैं। अगर फाइल न दी जाए तो हरिजन एक्ट लगाने की धमकी दी जाती है और यह भी कहा जाता है कि सभी पार्षदों को पैसे देकर खरीदा है, मैं जो कहूंगा वही वे कहेंगे।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि रामलाल प्रजापति नगर परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हैं, साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और शासकीय कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। इस कारण कर्मचारी भय के माहौल में काम कर रहे हैं।

महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, सोशल मीडिया की लत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए कैसे हुआ अंधे कत्ल का खुलासा

इस मामले में अध्यक्ष प्रतिनिधि रामलाल प्रजापति ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कर्मचारियों के साथ कोई अपशब्द या अनुचित टिप्पणी नहीं की है। रामलाल प्रजापति ने कहा कि जो ज्ञापन बड़ागांव थाने में दिया गया है, वह निराधार है और वे परिषद के कर्मचारियों से इस मामले पर बातचीत करेंगे। इस पूरे मामले को लेकर कर्मचारियों ने रामलाल प्रजापति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H