![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश में 9 हजार रुपए महीना कमाने वाला रोजगार सहायक करोड़ों का आसामी निकला है।
ग्राम रोजगार सहायक के ठिकानों पर ग्वालियर लोकायुक्त की देर रात तक चली कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत को लेकर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। 9 हजार रुपए कमाने वाले रोजगार सहायक के ठिकानों से 250 ग्राम सोने के गहने, ढाई लाख रुपए नगद, कई बैंक खाते, एलआईसी व बीमा कंपनियों के पांच लाख से अधिक के निवेश के साथ महंगी घड़ियां, विदेशी डिनर सेट, एक जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक स्कूटी आदि मिले है।
लोकायुक्त की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब मनोहरपुरा गांव के आलीशान घर से अवैध पिस्टल मिली। लोकायुक्त ने रोजगार सहायक की पत्नी शारदा धाकड़ व पिता मुरारी लाल धाकड़ को मामले में आरोपी बनाया है। रामवतार धाकड़ 2014 में रोजगार सहायक बना था। रोजगार सहायक रामवतार धाकड़ श्रीलंका मेड बर्तनों में खाना खाने व महंगी घड़ियों का शौक रखता था। पहाड़गढ़ जनपद की ग्राम पंचायत कहारपुरा में रोजगार सहायक रामवतार धाकड़ पदस्थ था। ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक रामावतार धाकड़ के कैलारस, ग्वालियर और मनोहरपुर गांव में लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से गांव के लोगों ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी। लोकायुक्त टीम ने कई दस्तावेज को खंगालकर कर जब्त की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें