कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गश्त पर निकले वनरक्षक पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इसके साथ ही वनरक्षक के साथ मारपीट कर वर्दी भी फाड़ दी और चश्मा तोड़ दिया. हमले में वनरक्षक का हाथ फैक्चर हो गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दरसअल, ग्वालियर देहात के बेहट थाना क्षेत्र के राहुली रोड पर पिछोर के रहने वाले वनरक्षक अजय कुमार कदम रोजाना की तरह गश्ती करने के लिए गए थे. वापस लौटते समय अतिक्रमणकारी हबीब नट निवासी सुमावली, धर्मवीर ओझा निवासी बेहट और राजाराम कुशवाह निवासी बेहट उन्हें रोक लिया. जिसके बाद वनरक्षक की मारपीट की. इतनी ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने वर्दी फाड़ दी. इस घटना में वनरक्षक का एक हाथ में फैक्चर होगा.

आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि अगर दोबारा इस जगह पर आए तो जान से मार देंगे. घायल वनरक्षक ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वन रेंजर के साथ मिलकर उनकी टीम ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जमीन से बेदखली करने की कार्रवाई की गई थी. इस पर रंजिश रखते हुए अतिक्रमणकारियों ने उस पर हमला किया है. वहीं पुलिस ने वनरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m