कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। चाहे टॉयलेट सफाई की बात हो या फिर जमीन पर बैठकर किसी गरीब की शिकायत सुनना हो। वह हर बार अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंत्री निकले हुए थे। इस दौरान उन्हें एक घर के सामने गंदी नाली दिख गई। फिर क्या था, मंत्री ने फावड़ा उठाया और फौरन सफाई कर दी।

बुधनी से किसे मिलेगी टिकट? रेस में शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय भी शामिल, इन नामों पर भी हुई चर्चा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर के विभिन्न बाजारों व बस्तियों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न हो। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्यायें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिग्विजय पर लगाया बेइज्जत करने का आरोप, पूर्व सीएम को लिखी चिट्ठी वायरल

उपनगर ग्वालियर की राजा मंडी बस्ती से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भ्रमण  शुरुआत की थी। इस दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और खुद ही फावड़ा मंगवा कर नाली की सफाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में हर दिन साफ-सफाई समय पर हो। कहीं भी कचरा इकठ्ठा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही लोगों से कहा कि वे स्वच्छता को लेकर सजग रहें।

महाराष्ट्र इलेक्शन मैनेजमेंट में MP के नेताओं का दबदबा: कांग्रेस की मुंबई में बड़ी बैठक कल, प्रदेश के 45 बड़े लीडर होंगे शामिल

ऊर्जा मंत्री तोमर ने राजा मंडी से किला गेट, गल्ला मंडी, कोटा वाला मोहल्ला, रामटापुरा, गुदड़ी, किलामेट होते हुए, बाबा कपूर की दरगाह, काशी नरेश की गली, मंगलेश्वर रोड, सुभाष विद्यालय होते हुए घास मंडी चौराहा, गोलंदाज घंटाघर, डोडापुर तिराहा, मिर्जापुर होते हुए शील नगर पहुंचे। इन क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के बाद उन्होंने शीलनगर के हनुमान जी मंदिर पर रात्रि विश्राम भी किया।

भाजपा पार्षद के पति की गुंडागर्दी: ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा, कहा- पार्टी देखकर करते हैं कार्रवाई

भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विद्युत, सीवर, साफ सफाई आदि सहित अन्य बुनियादी समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग महिला की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। उन्होंने रमटापुरा एवं गुदड़ी में गंदगी मिलने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m