शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक इंजीनियर की मौत की मौत हो गई. दरअसल, वह मॉर्निंग वॉक के दौरान जमीन पर अचानक बैठ गया, लेकिन वापस उठ न सका. मौत की वजह साइलेंट अटैक बताया जा रहा है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय सुदीप पटेल कोलार के गणेश एन्क्लेव में रहता था. बुधवार सुबह करीब 5.45 बजे घर से मॉर्निंग वॉक का बोलकर निकला था. सुबह 6 बजे उसका शव एक वाइन शॉप के बाहर मिला. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पीएम रिपोर्ट से ही मौत का खुलासा हो पाएगा.

सीसीटीवी फूटेज में देखा जा सकता है कि वह पहले जमीन पर बैठा, फिर देखते ही देखते लेट गया. जिसके बाद CCTV में पास में दिख रहे युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच में सामने आया कि सुदीप शराब का अधिक सेवन करता था. कुछ महीने पहले उसने जॉब छोड़ी थी. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m