हेमंत शर्मा, इंदौर। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने नगर निगम के निलंबित सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) राजेश परमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार सुबह ईओडब्लू की टीम ने इंदौर में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

Breaking: निगम के निलंबित सहायक राजस्व अधिकारी के तीन ठिकानों पर EOW का छापा, कार्रवाई जारी

कार्रवाई के दौरान बड़ा खुलासा हुआ कि साल 1988 में बेलदार के पद पर नगर निगम में भर्ती हुए थे। वे जोन 16 में पदस्थ थे, जहां टैक्स वसूली और सीएम हेल्पलाइन मामलों में गड़बड़ी के आरोपों के चलते 10 फरवरी को उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। ईओडब्ल्यू डीएसपी के मुताबिक इंदौर के तीन ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। फिलहाल 5 से ज्यादा संपत्तियों के पेपर, नगदी और जेवरात मिले हैं जिनका अवलोकन किया जा रहा है। फिलहाल EOW की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी है। संपत्तियों का पूरा विवरण सामने आने के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं। जानकारी मधुरिमा गौड़, डीसीपी EOW ने दी।

यूनियन कार्बाइड कचरा मामलाः PCC चीफ जीतू ने किया चैलेंज- 10 किमी के दायरे के पानी जांच में कैंसर

7 मौतों के बाद भी कबाड़ चोरी जारीः कन्वेयर बेल्ट का रोलर चुराने वाले पांच शातिर कबाड़ी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H